द डेफोडिल स्कूल ने जीता उद्धाटन मैच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नगर निगम के अंतर्गत मवाकोट स्थित द डेफोडिल पब्लिक स्कूल में स्व. सुनील भंडारी स्मृति तीन दिवसीय बालक-बालिका बालीबाल टूर्नामेंट आरंभ हो गया है। इस दौरान द डेफोडिल पब्लिक स्कूल ए ने बलूनी पब्लिक स्कूल को हराया।
टूर्नामेंट का आरंभ प्रधानाचार्य नूतन बिष्ट व पूर्व बालीबाल खिलाड़ी राम सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में 16 विद्यालयों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। पहले दिन आयोजित मैचों में द डेफोडिल पब्लिक स्कूल ए टीम ने बलूनी पब्लिक स्कूल को हराया। दूसरे मैच में मदरलैंड एकेडमी ने द स्कालर्स एकेडमी को हराया। तीसरे मैच में कांन्वेट स्कूल ने द डेफोडिल पब्लिक स्कूल बी और चौथे मैच में ए वी एन पब्लिक स्कूल ने बाल भारती पब्लिक स्कूल को हराया। मैंचों के दौरान सूरज रमोला, सतेंद्र रावत, अशोक जखमोला, नीरज नेगी और प्रमोद सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।