आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण की तारीख 31 दिसम्बर तक बढ़ी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण हेतु लंबित आवेदन पत्रों का 31 दिसम्बर 2021 तक निस्तारण किया जायेगा। शासन की ओर से लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 निर्धारित की गई है। प्रदेश के राज्यपाल ने इसकी सहर्ष स्वीकृत प्रदान की है।
अपर सचिव रिद्धिम अग्र्रवाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 11 दिसम्बर 2017 के माध्यम से राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण हेतु लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए अंतिम तिथि का विस्तार 31 दिसम्बर 2017 तक निर्धारित किया गया था। उक्त संबंध में सम्यक विचारोपरान्त राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण एवं इस हेतु लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 तक किये जाने की राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने आदेश में कहा कि चिन्हीकरण एवं लम्बित पत्रों के निस्तारण हेतु अंतिम तिथि में भविष्य में कोई वृद्धि नहीं की जायेगी तथा समस्त जिलाधिकारियों द्वारा 31 दिसम्बर 2021 तक प्राप्त आवेदन पत्रों का नियत समय सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा।