शारदा नदी में मिला नेपाली नागरिक का शव
चम्पावत। टनकपुर में शारदा बैराज के समीप नेपाली नागरिक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह नेपाल को बनाई जा रही सिंचाई नहर के समीप नदी के किनारे एसएसबी को एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाला। बताया जा रहा है कि ब्रह्मदेव चौकी में मृतक नेपाली नागरिक की गुमशुदगी दर्ज है जिसका नाम कमल ओढ़ पुत्र ललित ओढ़ है। एसएसआई योगेश दत्त ने बताया कि मृतक के पांव में अजीब तरह के निशान मिले हैं। जिसमें करंट लगने के कयास भी लगाए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए संयुक्त अस्पताल टनकपुर की मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही नेपाली नागरिक के परिजनों को भी सूचना दे दी है।