खेत में पड़ा मिला मजदूर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
काशीपुर। प्रतापपुर क्षेत्र में एक अधेड़ मजदूर का शव धान के खेत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। यूपी के देवरिया निवासी जगदीश पुत्र बीरबल चांदपुर रेलवे कलोनी गोशाला में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। बुधवार की देर शाम प्रतापपुर क्षेत्र में एक धान के खेत में उसका शव पड़ा मिला। मृतक के सिर व पीठ पर चोट के निशान मिले हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। पोस्टमार्टम करने वाले डक्टर ने बताया कि मृतक के सिर में चोट का निशान हैं, लेकिन वह चोट ऐसी नहीं है, जो किसी के द्वारा मारपीट के दौरान लगी हो। प्रथम दृष्टया यह चोट किसी नुकीली चीज पर गिरने के कारण लगी हुई प्रतीत हो रही है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया गया है, लेकिन अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। मामले में अभी तक कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली हैघ्। मामले की जांच की जा रही है।