पेड़ पर लटका मिला युवक का सड़ा गला शव
देहरादून। थाना में रायपुर क्षेत्र स्थित फायरिंग रेंज के जंगल में एक युवक का सड़ा गला शव पेड़ पर लटका मिला। माना जा रहा है कि शव करीब तीन दिन पुराना है। मृतक की पहचान कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक जंगल में शव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां एक सूखे पेड़ पर करीब 10 फुट की ऊंचाई पर शव लटका मिला। प्रथम दृष्टया पेड़ से फंदा लगाकर कर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। पुलिस के मुताबिक काफी मुश्किल से मृतक की पहचान हो पाई। उसकी पहचान योगेश कुमार (25 वर्ष) पुत्र दिनेश ठाकुर निवासी शिवलोक कॉलोनी रामनगर देहरादून के रूप में हुई।