चिरंजी प्रसाद सेमवाल का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी
सेमवाल के साथ अब कमल भी आमरण अनशन पर
-आंदोलन के समर्थन में आज प्रदर्शन कर जुलूस निकाला जायेगा
रुद्रप्रयाग। रणधार बधाणी मोटर मार्ग को छेनागाड लिंक करने व बरसिर बधाणी मोटर मार्ग को हाट मिक्स करने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजी प्रसाद सेमवाल का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा है। वहीं सेमवाल के साथ एक ओर आंदोलनकारी कमल सिंह मेंगवाल ने भी दूसरे दिन से भूख हड़ताल व मुकुन्द लाल ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। कहा कि जब तक वनभूमि की क्षतिपूर्ति में विभाग ने सहयोग नहीं किया तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। शनिवार को क्षेत्रीय जनता द्वारा आंदोलन के समर्थन में विशाल प्रदर्शन व जुलूस निकाला जायेगा। शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने क्षेत्र के प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ धरना स्थल क्वंयाखाल गदेरे के पणसिल तौक पहुंच कर आंदोलन को अपना पूरा समर्थन देने की बात कही है। प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर बांगर विकास समिति के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजी प्रसाद सेमवाल द्वारा किये जा रहे आमरण अनशन का पूर्ण समर्थन देने का वायदा किया है।