अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्घ की मौत
रुद्रपुर। मर्निंग वक पर निकले बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
नगर निवासी ष्ण कुमार सोमवार की सुबह मर्निंग वक के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान सितारगंज रोड पर कोतवाली के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें नागरिक चिकित्सालय ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस बीच हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में भोजीपुरा के पास उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। साथ ही वाहन की तलाश शुरू कर दी है। ष्ण कुमार व्यापारी प्रदीप शर्मा के पिता हैं।