करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत झण्डीचौड़ में 11 हजार केवी विद्युत लाईन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
उपनिरीक्षक अनित कुमार चंद्रा ने बताया कि ग्राम न्यामपुरा मंडावर बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी केले का गोदाम बीईएल रोड 27 वर्षीय अशोक पुत्र बुद्ध सिंह खेतों में मजदूरी का काम करता है। गुरूवार को भी वह सत्तीचौड़ में खेतों में काम करने गया था और खेत में झाड़ियों की सफाई कर रहा था। इसी दौरान सुबह साढ़े 11 बजे वह टहनियों को फेंकने जा रहा था तो टहनी ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की विद्युत लाइन से टकरा गई। जिस कारण वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में स्थानीय लोग उसे राजकीय बेस अस्पताल लाये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर उपनिरीक्षक अनित कुमार चंद्रा पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उपनिरीक्षक अनित कुमार चंद्रा ने बताया कि मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर तथा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उन्होंने बताया कि अशोक गुरूवार सुबह साढ़े 9 बजे संजीव कुमार द्विवेदी पुत्र सुरेशानंद के खेत में काम करने के लिए गया था।