मृतक आश्रितों ने मौन व्रत रख तहसील में दिया धरना
चम्पावत। उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन का बेमियादी धरना सातवें दिन भी जारी रहा। उन्होंने परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने की मांग को लेकर सिर में रिबन बांध मौन व्रत रखकर तहसील में धरना दिया। रविवार को उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में टनकपुर तहसील में मौन व्रत धारण कर धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि मृत रोडवेज कर्मचारियों के आश्रितों को परिवहन निगम में अनुकंपा के आधार पर स्थायी नियुक्ति दी जाए। कहा कि वह लोग पिछले पांच वर्षों से सरकार से परिवहन निगम में समायोजित करने की मांग उठा रहे हैं। यहां संगठन मंत्री अनिता देवी, प्रचार मंत्री नीलम सिंह, संगठन के मुख्य सलाहकार सत्य प्रकाश गोस्वामी, सचिन आर्या, कोमल, अंजू पाल, पुष्पा गुप्ता, गीता देवी, शांति देवी शामिल रहे।