साप्ताहिक बंदी के दिन ही बाजार बंद रखने का निर्णय
चमोली। प्रांतीय व्यापार मंडल कर्णप्रयाग व्यापार संघ ने कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए बढ़ाए जाने पर कड़ा ऐतराज जताते हुए साप्ताहिक बंदी के दिन ही बाजार बंद रखने का निर्णय लिया। साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कर्णप्रयाग व्यापार संघ अध्यक्ष बृजेश बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में व्यापारी नेताओं ने कहा बीते साल दो माह और इस साल भी एक माह से अधिक समय तक बाजार बंदी से व्यापारी के सामने आर्थिक संकट बना हुआ है। बावजूद इसके सरकार व्यापारी हितों को ताक पर रखकर फैसले ले रही है। जबकि महामारी से बचाव को जरूरी वैक्सीनेशन की रफ्तार नहीं बढ़ाई जा रही है। व्यापारियों ने कहा एक ओर चारधाम यात्रा स्थानीय जनता के लिए खोले जाने की बात कही जा रही है। वहीं होटल व लॉज को बंद करना गले नहीं उतर रहा है। पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश सती, टैक्सी-मैक्सी महासंघ प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन नवानी ने कहा सरकार को मिठाई की दुकान सप्ताह में पांच दिन खोले जाना याद रहा, लेकिन जो व्यापारी महीनों से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने की उम्मीद लगाए हैं, उनके हितों को ताक पर रखकर कोरोना कर्फ्यू को 22 जून तक बढ़ाया गया है। सरकार कोविड के बहाने बाजार बंदी कर महामारी से निजात के सपने पाल रही है जिसको लेकर व्यापारी अब आंदोलन की राह पर चलेगा और क्षेत्र भ्रमण पर आने वाले जनप्रतिनिधियों का विरोध किया जाएगा। बैठक में वक्ताओं ने कहा सभी व्यापारी कोरोना संक्रमण को जारी नियमों का सख्ती से पालन करें, जिससे स्वयं के साथ समाज को सुरक्षित रखना सुनिश्चत हो सके।