सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर तालाबंदी का निर्णय आम सहमति के बाद टला
रुद्रपुर। सर्किल रेटों की वृद्घि के विरोध में सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर तालाबंदी करने का निर्णय स्थानीय अधिवक्ताओं व दस्तावेज लेखकों ने आम सहमति के बाद स्थगित कर दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि धरना-प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। किच्छा में सर्किल रेटों में अत्याधिक वृद्घि का आरोप लगाते हुए स्थानीय अधिवक्ता व दस्तावेज लेखक बीती 16 फरवरी से सब रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी भी प्रदर्शकारियों के मांगों का समर्थन में है। प्रदर्शनकारियों ने सर्किल रेटों में कमी नहीं होने पर 15 मार्च को सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर तालाबंदी का ऐलान किया था। इसी के चलते बुधवार को स्थानीय अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक, कांग्रेस पार्टी, व्यापार मंडल और राज्य आंदोलन कारियों ने बड़ी संख्या में धरना स्थल पर सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर तालाबंदी करने के लिए जमा हुए। जिसके बाद प्रशासन सकते में आ गया। सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर तालाबंदी को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को मौके पर तैनात किया गया। बाद में यह निर्णय टाल दिया गया। यहां वरिष्ठ अधिवक्ता जीवन जोशी, पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, संजीव सिंह, हरीश पनेरू, सुरेश पपनेजा, गुड्डू तिवारी, ओम प्रकाश दुआ, नितिन शर्मा, बंटी पपनेजा, अशोक मित्रा, आरएस कुशवाह, रुखसाना मलिक, हरिशंकर शर्मा, राजकुमार बजाज, शिव कुमार कटियार थे।