डीडीए समाप्त करने की मांग को सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया धरना
अल्मोड़ा। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने गांधी पार्क में धरना दिया। समिति हर मंगलवार धरना देकर विरोध दर्ज कर रही है। समिति के पदाधिकारियों ने सरकार से इसको समाप्त करने के लिए स्पष्ट आदेश जारी करने की मांग दोहराई। वहीं आरोप लगाया कि सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से सर्वदलीय संघर्ष समिति विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग कर रही है। लेकिन प्रदेश की डबल इंजन की भाजपा सरकार लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। विकास प्राधिकरण को लेकर सरकार चुप्पी साधे हुए है। कहा कि दर्जनों ज्ञापन राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कुमाऊं आयुक्त सहित प्रधानमंत्री को भेज दिए गए है। लेकिन इनमें सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वक्ताओं ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में भवन मानचित्र संबंधित सभी अधिकार पूर्ववत नगरपालिका को दिए जायं। यहां समिति के संयोजक पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, उपपा की आंनदी वर्मा, दीपांशु पांडे,ललित मोहन पंत ,लक्ष्मण सिंह ऐठानी,चंद्र मणि भट्ट, हर्ष कनवाल, प्रताप सिंह सत्याल, भारत रत्न पांडेय, हेम चंद्र जोशी, आंनद सिंह बगडवाल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।