विस्थापन की मांग को 41वें दिन भी जारी रहा धरना
नई टिहरी। विस्थापन की मांग को लेकर बांध प्रभावित तल्ला उप्पू के ग्रामीणों का धरना 41वें दिन भी जारी रहा है। ग्रामीणों की मांग पर कोई सुनवाई न होने से ग्रामीणों में भारी रोष बना है। ग्राम प्रधान सुशीला देवी ने कहा कि ग्रामीण बीते कई दिनों से विस्थापन की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन शासन प्रशासन की ओर से उनकी मांग पर कोई सकारात्क कार्यवाही नहीं हो पाई है। कहा ग्रामीणों ने देश हित में अपनी पैतृक भूमि का बलिदान दिया है, लेकिन आज ग्रामीण दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है। कहा भागीरथी और भिलंगना घाटी में तत्ला उप्पू ऐसा गांव है, जिसके संपूर्ण उपजाऊ भूमि टिहरी बांध की झील में डूब चुकी है। जिसके बाद ग्रामीणों के पास खेती के लिये जमीन नहीं बची। उन्होंने शासन-प्रशासन से जल्द ग्रामीणों की मांग का समाधान करने को कहा है। धरने पर बैठने वालों में महावीर चौहान, मनवीर सिंह चौहान, उत्तम रावत, कुशाल सिंह रावत, गबर सिंह राणा, लक्ष्मी देवी, डीएन नौटियाल, कौशल्या देवी, सीता देवी, भवानी देवी, गुलाब सिंह,सीमा देवी, रुकमणी देवी, धूम सिंह नेगी, शीशपाल सिंह आदि मौजूद थे।