मुफ्त बिजली की मांग को आज सीएम आवास कूच करेगी आप
देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) प्रदेशवासियों को प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री आवास कूच करेगी। आप नेता रविंद्र जुगरान ने शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही। उन्होंने भाजपा की 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा को चुनावी जुमला करार दिया। आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में केवल भ्रष्टाचार किया है और अब चुनाव नजदीक आने पर जनता को मुफ्त बिजली देने का झांसा दिया जा रहा है। आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा, ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत घोषणा करते हैं कि 100 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे, लेकिन 24 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री कहते हैं कि अभी कोई प्रस्ताव नहीं आया, कोई योजना नहीं है। इससे यह साफ हो गया कि भाजपा आगामी चुनाव को देखते हुए केवल जुमलेबाजी कर रही है। इनकी प्रदेशवासियों को मुफ्त बिजली देने की कोई मंशा नहीं है। कहा कि दिल्ली माडल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी 300 यूनिट तक बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त मिलनी चाहिए।