पुरानी पेंशन की मांग को जो भी सियासी पार्टी अपने घोषणा पत्र में रखेगी उसी को वोट करेंगे रू पैन्यूली
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी पहुंचे पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि जो भी राजनीतिक दल अपने घोषणापत्र में पुरानी पेंशन की मांग को शामिल करेगा, कर्मचारी उसी पार्टी को वोट करेंगे। शुक्रवार को लोनिवि गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में पैन्यूली ने स्पष्ट कहा कि अब वे पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आरपार का संघर्ष करेंगे। उत्तराखंड में जल्द विधानसभा चुनाव होंगे। ऐसे में पुरानी पेंशन की मांग को जो भी सियासी पार्टी अपने घोषणा पत्र में रखेगी उसी को वोट करेंगे। उन्होंने बीते 15 नवंबर को देहरादून में हुई विशाल रैली और सचिवालय घेराव में करीब 25 हजार से अधिक कर्मचारी-अधिकारी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने रैली में शामिल सभी कर्मचारियों का आभार जताया। उन्होंने सरकार को चेताया कि जब तक पुरानी पेंशन बहाली नहीं हो जाती यह आंदोलन और भी बड़े स्तर पर होगा। प्रेस वार्ता में आंदोलन के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश बिजल्वाण, सचिव भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, संरक्षक बीरेन्द्र सिंह पंवार, उपाध्यक्ष राजवीर रांगड़, चंदन कुंद्रा, उत्तम राणा, अमित रावत, नौबर सिंह, यशपाल राणा, त्रिलोक सिंह मराठा, रामगोपाल पंवार, दीपक बहुगुणा, विजय पुरी आदि मौजूद रहे।