सहायक अध्यापक के पदों पर चयनितों ने की नियुक्ति की मांग
चम्पावत। सहायक अध्यापक पदों में नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है। एलटी में चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर सीएम र्केप कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर सीएम के नोडल अधिकारी केदार बृजवाल के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। चयनित युवाओं ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा अक्टूबर 2020 में एलटी के 1431 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमें कुल 50 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आयोग ने अगस्त 2021 में सहायक अध्यापक की परीक्षा संपन्न करायी। जिसके बाद दिसंबर माह में आयोग ने रिजल्ट जारी किया और जुलाई 2022 में अभिलेख सत्यापन किया गया। युवाओं ने कहा कि चयन प्रकिया को अब तक दो साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन अब तक नियुक्ति प्रकिया पूरी नही हुई है। जिससे अभ्यर्थियों मानसिक और आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड रहा है। उन्होने कहा कि जल्द ही चयनितों की नियुक्ति कर विद्यालयों में तैनाती दी जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में दीपक मौनी, खिलानंद जोशी, नवीन जोशी, अमित कुमार, सुभाष कुमार, नेहा जोशी, मोहित पांडेय, विजय कुमार, हेमा कठायत, सविता महर, त्रिभुवन भट्ट, सभाष आर्य समेत अन्य रहे।