Skip to content
- देहरादून। सहायक लेखाकार परीक्षा में हुई गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए सहायक लेखाकार परीक्षार्थियों ने शनिवार को गांधी पार्क से सीएम आवास कूच किया। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बबी पंवार ने कहा कि सहायक लेखाकार परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा आयोजित की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि दागी एजेंसी को परीक्षा की जिम्मेदारी दी गई। मांग की कि उनका अनुबंध समाप्त कर एजेंसी के चयनकर्ताओं पर कठोर कार्यवाही हो। ये भी मांग की कि आगामी सभी परीक्षाओं को अफलाइन माध्यम से एक शिफ्ट में ही संचालित की जाए।
error: Content is protected !!