गुलदार को भगाने के लिए विभाग ने ग्रामीणों को पटाखे बांटे
रुद्रपुर। ग्राम बिचुआ, भूड़झाला क्षेत्र में गुलदार के होने की संभावना के चलते वन विभाग ने गांवों में सतर्क रहने के लिए मुनादी कराई। यहां ग्रामीणों ने पटाखे वितरित किए, ताकि तेज आवाज के कारण गुलदार आबादी में न आए। भूड़झाला समेत कई गांव वन क्षेत्र से सटे हैं। ग्रामीणों ने यहां गन्ना बोया है। गन्ने के खेतों में गुलदार के पगचिह्न मिले हैं। ग्रामीणों को गन्ने के खेतों में नहीं जाने की सलाह दी जा रही है। बता दें कि बीते गुरुवार को आंगन में खेल रहे 13 वर्षीय गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी भूड़झाला को गुलदार ने मार डाला था। इससे गांव व आसपास के क्षेत्र में दहशत है। रनसाली रेंज की ओर से गुलदार को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए गए हैं। इसके अलावा गुलदार की लोकेशन ट्रेस करने के लिए चार ट्रैप कैमरे लगाए हैं। गुरुवार को बाराकोली रेंज की ओर से गांवों में मुनादी कराई गई। रनसाली रेंजर महेंद्र सिंह रैकुनी ने बताया कि गांवों में वन विभाग की टीमें गश्त कर रही हैं। ग्रामीणों को पटाखे भी दिए हैं, ताकि आवादी में वन्य जीव न घुसे। ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।