विभाग ने आग व आपदा से बचाव की दी जानकारी
अग्निशमन विभाग की ओर से बालासौड़ में चलाया गया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: अग्निशमन विभाग की ओर से स्कूली बच्चों को आग व आपदा से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान टीम ने जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की भी अपील की। कहा कि यदि कहीं भी आग की घटना सामने आती है तो इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दें। कार्यशाला के दौरान बच्चों को स्कूली बैग भी वितरित किए गए।
रविवार को बालासौड़ स्थित जीएटी सेंटर एंड अकाउंट एकेडमी बालासौड़ में जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। विभाग के एफएसओ सुरेश चंद्र ने बच्चों को अग्नि बचाव उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनके उपयोग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आग की घटनाओं से बचाव के लिए आमजन का जागरूक होना आवश्यक है। जागरूकता से ही हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं। यहदी कहीं भी आग लगने की घटना होती है तो इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दें। अभियान के दौरान बच्चें को भूकंप, बाढ़ आपदा आने पर बचाव संबंधी जानकारी भी दी गई। साथ ही वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों के पालन की अपील की गई। टीम ने बताया कि लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनता का जागरूक होना आवश्यक है। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्यक करें। इस दौरान कार्यशाला में मिलने वाले जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की भी अपील की गई।