जंगलों में लगी आग बुझाने को विभाग को करनी पड़ी काफी मशक्कत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पारा बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बुधवार को जडाऊखांद से लगे सिविल जंगलों में आग धधक गई। इस आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग संगलिया के तरफ से तो बुझ गई लेकिन कोचियार की तरफ फैल गई। आग अब आरक्षित जंगल की ओर न जाए इस पर वन विभाग नजर बनाएं हुए है। कोचियार की तरफ फैली जंगल की आग पर काबू पाने के लिए वन कर्मी प्रयास कर ही रहे थे। लेकिन चीड़ की पत्तियों के गिरने के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हो रही है।
गर्मी बढ़ने के साथ धुमाकोट में सिविल जंगल आग से धधकने शुरू हो गए। इससे आग के आरक्षित जंगल तक फैलने का भी खतरा बन गया है। दीवा रेंज जंगलों की आग से बचाने के लिए वन विभाग ने आधा दर्जन क्रू स्टेशन बनाएं है। बढ़ती गर्मी के साथ चीड़ का पिरुल गिरने से वनों में आग का खतरा बढ़ता जा रहा है। धुमाकोट क्षेत्र के सिविल वनों में आग लगानी शुरू हो गई है। बुधवार को जड़ाऊखांद बाजार के निकट संगलिया व कोचियार के सिविल वन क्षेत्र में आग लगने से उससे सटे रिजर्व फॉरेस्ट में भी आग फैलने का खतरा बन गया है। वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कार्मिक जंगलों की आग को काबू करने में जुटे है। चीड़ की सूखी पत्तियां बहुत गिर रही है जिसके कारण आग पर काबू पाने में काफी परेशानी हो रही है। संगलिया की तरफ की आग काबू में आ गई। क्रू सेंटर में तैनात कर्मचारी आग पर काबू करने में जुटे है।