जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला पंचायत परिषद की ओर से आवंटित की गई दुकानों में कई लोगों ने खेल कर दिया है। परिषद की ओर से आवंटित दुकानों के कई हिस्से कर उसे अलग-अलग लोगों को बेच दिया गया है। ऐसे में अब परिषद ने अपनी संपत्ति की सुध लेना शुरु कर दिया है। इसके तहत अधिकारियों ने संपत्ति का सर्वे कर जानकारी जुटाई।
कर निरीक्षक अनिल नेगी के नेतृत्व में टीम ने जिला पंचायत मार्केट का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानों का निरीक्षण करते हुए व्यापारियों से जानकारी ली। कर निरीक्षक ने बताया कि परिषद की ओर से 226 दुकानों आवंटित की गई थी। लेकिन, वर्तमान में कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानों के अलग-अलग हिस्से कर उन्हें अन्य लोगों को बेच दिया है। ऐसे में जिला परिषद को राजस्व की हानि हो रही है। कर निरीक्षक ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही संबंधित व्यापारियों को नोटिस देकर हिस्सों को खाली करवाने की कार्रवाई की जाएगी। टीम ने जिला परिषद मार्केट में अतिक्रमण पर भी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि कई व्यापारियों ने अपनी दुकानों के बाहर सड़क तक सामान लगाया हुआ है, जिस कारण आमजन को पैदल चलने में परेशानी हो रही है। कहा कि जल्द ही मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा।