आइसीयू शुरू करने को जागा स्वास्थ्य विभाग
नई टिहरी। करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी शोपीस बना हुआ जिला अस्पताल का आइसीयू शूरू करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग अब नींद से जागा है। आइसीयू का संचालन शुरू करने को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर सीएमओ ने हिमालयन अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों को बुलाकर बैठक की।
जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी पांच बेड की सुविधा वाले आइसीयू का संचालन न होने सही बात नहीं है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को पीपीपी मोड में संचालित जिला अस्पताल के आइसीयू को शूरू करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ ड़ सुमन आर्य ने बताया कि मंगलवार को इस संबंध में हिमालयन अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। संभवत बुधवार या गुरुवार को आइसीयू संचालन शुरू कर दिया जाएगा। हिमालयन अस्पताल प्रबंधन से आइसीयू संचालन के लिए कर्मचारी भी पहुंच जाएंगे। पिछले साल दो करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में पांच बेड के आइसीयू का निर्माण शुरू करवाया था। उसके बाद 22 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल का संचालन कर रहे हिमालयन अस्पताल प्रबंधन को आइसीयू हैंडओवर तो कर दिया, लेकिन आइसीयू शूुरू नहीं हो पाया। इस मामले में मीडिया में खबर आने के बाद ही स्वास्थ्य विभाग अब नींद से जागा और आइसीयू शुरू करवाने की कवायद की है। कोरोना काल की दूसरी लहर के दौरान अगर जिला अस्पताल में आइसीयू सुविधा शुरू हो जाती है तो इसका लाभ मरीजों को मिलेगा।