श्रीनगर गढ़वाल : बेस चिकित्सालय में सर्जरी, आर्थो, गायनी, पीडिया, मेडिसिन, ईएनटी, रेस्पिरेटरी, रेडियोथेरेपी, डेंटल, रेडियोलॉजी, मनोरोग आदि विभाग चल रहे हैं। विभागों में मरीजों के साथ ही कार्यालय, ओपीडी, आईपीडी के उपयोग के लिए जरूरी सामान विभागाध्यक्षों की डिमांड पर मेडिकल और अस्पताल प्रशासन से लिया जाता है। जिसका लेखाजोखा विभागीय स्टॉक रजिस्टर में नोट किया जाता है। पिछले पांच सालों के रिकार्ड की जानकारी के लिए अब कॉलेज प्रशासन ने ऑडिट करने का निर्णय लिया है, प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि विभागों को ली गई सामग्री का हिसाब-किताब बताना होगा। (एजेंसी)