सुपात्र किसी भी सरकारी योजना के लाभ से वंचित न रहे
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भारतीयस जनता पार्टी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर संचालित कार्यक्रम के तहत नैनीडांडा ब्लाक में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट वितरित किए।
मंडल अध्यक्ष शशि कुमार ध्यानी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सीएम एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत व लैंसडौन विधायक दिलीप रावत के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों, संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। इस दौरान सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सभी पात्र लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। विधायक दिलीप रावत ने कहा कि कार्यकर्ता इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी सुपात्र किसी भी सरकारी योजना के लाभ से वंचित न रहे। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रशांत कुमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, कनिष्ठ उप प्रमुख रेखा देवी, जिला महामंत्री दीनदयाल कंडारी, रिखणीखाल मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह, नैनीडांडा मंडल महामंत्री सुनील चौहान व तेजपाल सिंह, सुरेंद्र प्रताप, मुन्नी ध्यानी, विमलानंद गौड़, मुन्नी लाल, आनंदीलाल, आईटी प्रभारी आशीष पटवाल, सोशियल मीडिया प्रभारी दीनू चतुर्वेदी आदि शामिल रहे।