गरीबों को बिजली मिलने से होगा देश का विकास: सीडीओ
रुद्रपुर। सीडीओ विशाल मिश्रा ने उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य कार्यक्रम में ऊर्जा के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि गरीब को कम कीमत पर बिजली मिलने पर छिपी हुई प्रतिभाओं को लाभ मिलेगा। जिससे देश का चहुंमुखी विकास होगा। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगाठ आजादी के अमृत महोत्सव पर बिजली महोत्सव का आयोजन राजीव गांधी कम्यूनिटी हल में किया गया। उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य कार्यक्रम निगम की सौभाग्य योजना व पं़ दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ विशाल मिश्रा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीडीओ ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे जीवन में बिजली का महत्वपूर्ण स्थान है। गरीबों को बिजली की उपलब्धता नहीं होने के कारण उन्हें कम संसाधनों में जीवन यापन करना पड़ता था, लेकिन सौभाग्य योजना व पं़ दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत घर-घर बिजली पहुंचने पर देश विकास के पथ पर अग्रसर होगा। किच्छा, रुद्रपुर व गदरपुर में सब स्टेशन बनाए गये है। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सौभाग्य व प़ दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना चला कर देश के सभी गांव व लोगों को बिजली पहुंचा कर अपना संकल्प पूरा किया है। यहां एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, मंडी समिति के अध्यक्ष कमलेन्द्र सेमवाल, ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा, अधिशासी अभियंता किच्छा अमित आंनद, अधिशासी अभियंता सितारंगज चंदन सिंह, उरेड़ा के परियोजना अधिकारी मनोज कुमार, एसडीओ डीसी गुरूरानी, रविन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।