रेल आने से ही होगा पहाड़ का विकास: नीमा
बागेश्वर। बागेश्वर में बागेश्वर-टनकपुर रेल मार्ग संघर्ष समिति यहां आयोजित बैठक में एक सूत्रीय मांग को लेकर मंथन किया गया। अपनी मांग के समर्थन में समिति से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन किया। सीएम के माध्मय से केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजा। जिसमें इसी वित्त वर्ष में बजट स्वीत कर रेल मार्ग निर्माण शुरू करने की मांग की है।
समिति से जुड़े लोग रविवार को तहसील परिसर में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि जब पहाड़ में रेल आएगी तभी यहां का विकास होगा। अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर वह कई बा अनशन और दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर चुके हैं, सरकार ने भी कई बार सर्वे करा दिया है, अब सर्वे के बजाए सरकार को बजट स्वीत कर निर्माण कार्य शुरू करना चाहिए। बैठक में सीएम धामी को दोबारा सीएम बनाए जाने पर उन्हें बाधाई दी। साथ ही उनसे भी बागेश्वर की जतना की मांग को आगे बढ़ाने और इसी वित्त वर्ष में बजट स्वीत कराने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष नीमा दफौटी व संचालन हयात सिंह मेहता ने किया। इस मौके पर लक्ष्मी धर्मशक्तू, सोबन सिंह सुगड़ा, रहत सिंह शाही, सरस्वती गैलाकोटी, अर्जुन सिंह बनकोटी, विक्रम ड्योड़ी आदि मौजूद रहे।