संविधान बचाव गठबंधन के पदाधिकारियों की बात उत्तराखंड के डीजीपी ने बडी गम्भीर से सुनी
देहरादून। 23 मार्च 20 24 उत्तराखंड के धारचूला मे 91मुसलमान दुकानदारों की दुकानो कुछ तथाकथित फिरकापरस्त ताकतो द्वारा जबरन बन्द कराने , उनको धारचूला से भगाने वह हल्द्वानी वनभूलपुरा प्रकरण मे निष्पक्ष कार्यवाही करने, मुसलमानों के घरो श्दुकानो , गाडीयो मे तोड़ फोड़ व आगजनी करने वाले शरारती तत्वों वह फईम कुरैशी की हत्या करने वाले दंगाईयो के विरूद्घ कानूनी कार्यवाही करने, बेकसूरों की गिरफ्तारी रोकने और डोईवाला केशव
बस्ती मे तराबी की नमाज मे खलल पैदा करने तथा उतराखणड का भाईचारा समाप्त करने वालो के विरूद्घ कडी से कडी कार्यवाही करने के सम्बन्ध में संविधान बचाव गठबंधन के पदाधिकारियों जिसमे आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव गुलफाम अली, उत्तराखंड काग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री पूर्व मन्त्री याकुब सिद्दीकी, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष नजमा खान, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियी व उत्तराखंड क्रान्ति दल के वरिष्ठ नेता जनाब लताफत हुसैन, समाज सेवी रईश फातिमा आदि का प्रतिनिधित्व उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार जी से मिलकर वार्ता की और ज्ञापन दिया और प्रदेश का माहौल खराब करने वालो पर सक्त कार्यवाही की मांग की है
संविधान बचाव गठबंधन के पदाधिकारियों की बात उत्तराखंड के डीजीपी ने बडी गम्भीर से सुनी और प्रदेश का माहौल खराब करने वालो पर कानून सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया है।