संयुक्त शिक्षा निदेशक ने देखीं विद्यालय की गतिविधियां
बागेश्वर। शहीद राम सिंह बोरा राजकीय जूनियर हाईस्कूल भगरतोला का संयुक्त शिक्षा निदेशक पीके बिष्ट ने स्थलीय निरीक्षण के विद्यालय की गतिविधियां देखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा सरकार शिक्षा के रुचिकर बनाने के साथ.साथ व्यावसायिक शिक्षा भी देने को प्रयासरत है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को नजदीकी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने की भी अपील की है। संयुक्त निदेशक बिष्ट कहा कि शहीद रामसिंह बोरा जूनियर हाईस्कूल भगरतोला गरुड़ विकास खंड का पहला ऐसा जूनियर हाईस्कूल है जहां सर्वाधिक छात्र संख्या है। उन्होंने इसके लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को बधाई दी। अधिक मेहनत व लगन से कार्य करने को कहा। उन्होंने विद्यालय की साफ सफाईए व्यवस्थाए किचन गार्डनए व बच्चों से सामान्य ज्ञान की भी सराहना की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश पंत ने बताया कि माह अगस्त व सितंबर में विद्यालय में 47 नए बच्चों का प्रवेश हुआ है। जबकि तीन और नए प्रवेश होने हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमेश सिंह रावत ने स्कूल के कार्यो की सराहना की। इस दौरान बीआरसी समन्वयक भुवन भट्टए सुंदर नेगीए मोहन सिंह बोराए प्रताप सिंह बोराए रणजीत सिंह बोराएविनोद बोराएपूनमएचौधरीएमुहम्मद युसूफए भागीरथी मतोलियाए वंदनाए आदि उपस्थित थे