पार्षद की बेरूखी से वार्ड में लगा गंदगी का अंबार: अमित मुल्तानिया
हरिद्वार। ज्वालापुर के त्रिमूर्ति सुभाष नगर वार्ड नंबर 44 की सफाई की व्यवस्था को लेकर स्थानीय निवासियों ने क्षेत्रीय पार्षद पर निशाना साधा है। लोगों का आरोप है कि क्षेत्रीय पार्षद वार्ड की सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है। इसके चलते क्षेत्र में गंदगी की भरमार दिखाई दे रही है। ऐसे मे एक ओर लोग करोना महामारी से त्रस्त हैं। दूसरी ओर वही वार्ड की लचर सफाई व्यवस्था को लेकर परेशान हैं। लोगों की स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ रही है। दलित आर्मी समाजिक संगठन के विभाग अध्यक्ष अमित कुमार मुल्तानिया ने नगर निगम प्रशासन को ज्वालापुर त्रिमूर्ति सुभाष नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप से लोग सहमे हुए हैं। ऐसे हालात में भी क्षेत्रिय पार्षद की बेरूखी से ज्वालापुर के त्रिमूर्ति सुभाष नगर वार्ड नंबर 44 की सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है। लंबे समय से नालियों की सफाई नहीं होने से गंदगी पसरी पड़ी है। लोग कई बार क्षेत्रीय पार्षद जफर अब्बासी से साफ सफाई के लिए गुहार लगा चुके हैं। लेकिन पार्षद ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन कोरोना वायरस के प्रति लगातार जागरूक रहा है, लेकिन सफाई व्यवस्था राम भरोसे बनी हुई है।