देहरादून। जागरूक बनो आवाज उठाओ के संयोजक यशवीर आर्य ने कहा कि उत्तराखंड के धराली हो या अन्य कोई स्थान जहां भी आपदा से परिवार उजड़ गये हैं वहां के प्रभावित लोगों का पूर्णरूप से पुनर्वास हो । उन्होंने कहा कि 4- 5 लाख की सहायता से पीड़ित परिवारों का कुछ नहीं होना है। जिन लोगों पर बैंकों सहित किसी भी प्रकार ऋण है वह माफ किया जाए। कहा कि अगले पांच वर्ष तक उनसे बिजली पानी आदि के बिलों की माफी की जाए। आपदा के लिए आ रही राशि का पूर्ण प्रयोग प्रभावित लोगों पर किया जाए। कहा कि इसकी पारदर्शिता के लिए 10 हजार से अधिक राशि देने बालों के नाम प्रतिदिन सार्वजनिक हो और खर्च का ब्यौरा भी दिया जाए।इससे लोगों को पता चले कि उनके धन का सदुपयोग हो रहा है।