आपदा प्रभावित पीड़ित परिवारों ने की उपजिलाधिकारी से मुलाकात
रुद्रपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा व वार्ड 31 के पार्षद प्रतिनिधि सचिन मुंजाल के नेतृत्व में आपदा प्रभावित पीड़ित परिवारों ने कलक्ट्रेट में उपजिलाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सर्वे होने के बाद भी सहायता राशि नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी। गुरुवार को उप जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने बताया कि वार्ड नंबर 31 और वार्ड 39 आवास विकास जगतपुरा की गली नंबर 5 और 6 के कुछ परिवारों का सर्वे होने के बावजूद भी उनको सहायता राशि नहीं मिल पाई है। इस पर उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वार्ड नंबर 39 आवास विकास जगतपुरा के प्रभावित परिवारों को तुरंत चौक वितरित करने का आदेश दिया। साथ ही वार्ड नंबर 31 में भी दो-तीन दिन के भीतर सहायता राशि वितरित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ललित पांडे, राहुल सक्सेना, रेशमा, राजेश, मोहम्मद फरीद, जुगल किशोर, शाहरत भाई, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद शरीफ, जगदीश सिकदर, धीरेंद्र, हाजरा बेगम राधिका शर्मा आदि पीड़ित परिवार मौजूद रहे।