कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि गैंग का शूटर गिरफ्तार
– शूटर पंकज वाल्मीकि से हथियार भी किए बरामद
-दस लाख की सुपारी मामले में ये भी था शामिल
जयन्त प्रतिनिधि।
देहरादून। कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि गैंग पर उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। टीम ने क्लेमेनटाउन पुलिस के सहयोग से गैंग के शूटर पंकज वाल्मीकि को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। दस लाख की सुपारी मामले में ये भी शामिल था।
दरअसल, कुछ दिन पहले एसटीएफ की टीम ने पौड़ी जेल से कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि की ओर से जेल से हत्या की सुपारी लेने के मामले का पर्दाफाश किया था। इस मामले में तीन शूटरों को गिरफ्तार किया गया था। जब नरेन्द्र वाल्मीकि को सुपारी देने वालों का पता करवाया गया तो ये बात सामने आई कि राजकुमार त्यागी निवासी ग्राम काशीपुर थाना मंगलौर जिला हरिद्वार और नीरज त्यागी निवासी ग्राम तुलसीपुर थाना मंगलौर जिला हरिद्वार ने ही नवदंपति जोड़े की हत्या के लिए सुपारी दी थी।
आरोपितों ने पूछताछ में बताया था कि पारिवारिक मामले में अपनी प्रतिष्ठा के लिए जेल में बंद बदमाश नरेंद्र वाल्मीकि से उन्होंने एक फेक आइडी के फोन से बात की थी, जिसमें उसे 10 लाख में सुपारी दी थी। इसमें एक महिला और पुरुष को कोर्ट में पेशी के दौरान मारने के लिए कहा गया था। चार लाख एडवांस में भी गए थे। इस मामले में गैंग को बाहर संचालित करने वाला पंकज वाल्मीकि फरार हो गया था, जिसे मुखबिर से मिली खबर पर गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ और क्लेमेंट टाउन पुलिस फिलहाल आरोपित से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्त पर हत्या, हत्या का प्रयास, गुंडा एक्ट, आम्र्स एक्ट और गैंगेस्टर के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।