थम नहीं रहा ई-रिक्शा चालकों का विवाद, फिर पहुंचे कोतवाली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में ई-रिक्शा चालकों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन रूट को लेकर ई-रिक्शा चालकों के बीच विवाद हो रहा है। सोमवार को कोतवाली में पहुंचे नजीबाबाद चौराहे से संचालित होने वाले ई-रिक्शा चालकों ने दुर्गापुरी रूट के चालकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रूट निर्धारित करने की मांग की।
सोमवार को ई-रिक्शा चालकों के नौ नंबर व पांच नंबर रूट के आटो व ई-रिक्शा चालक कोतवाली में पहुंचे। नजीबाबाद चौराहे से संचालक होने वाले ई-रिक्शा रूट के अध्यक्ष देवेंद्र कुंडलिया ने बताया कि शहर में लगातार ई-रिक्शा की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके बाद उन्होंने अपने रूट पर ई-रिक्शा पंजकीरण बंद कर दिया है। ऐसे में दुर्गापुरी रूट के कई नए ई-रिक्शा चालक जबरन उनके रूट पर आकर सवारियां भर रहे हैं, जिससे उनके रूट के चालकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। साथ ही चालकों में रोष भी बना हुआ है। कुछ दिन पूर्व रूट को लेकर दुर्गापुरी में विवाद भी हो गया था। वहीं, पुलिस ने मामले को परिवहन विभाग का बताते हुए ई-रिक्शा संचालकों को आरटीओ से मिलने की बात कही। कहा कि ई-रिक्शा का संचालन कहां से व किस तरह होगा, यह निर्णय परिवहन विभाग ही लेगा।