रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
धार्मिक स्थलों पर निकाली जाएगी कलश यात्रा और झांकी
रिजॉर्ट-होटल्स में होगें दीपोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनपद पौड़ी में 14 से 22 जनवरी तक विशेष स्वच्छता अभियान और दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने आगामी 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी, 2024 तक जनपद में आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा 03 फरवरी को जनपद में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के आगमन की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद/विकासखण्ड स्तर पर समितियों का गठन करते हुए धार्मिक स्थलों पर जनमानस की सहभागिता से कलश यात्रा व झांकियो का आयोजन किया जाए। उन्होेंने पर्यटन विभाग को भी उनकी निगरानी में आने वाले रिजॉर्ट-होटल्स में भी दीपोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिये।
कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित बैठक में राजनीतिक पदाधिकारियों के साथ 14 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा और आयोजनों पर विस्तृत चर्चा की गयी। इस दौरान महत्वपूर्ण सुझाव आंमत्रित किये गये। जिलाधिकारी ने जनपद के मठ/मंदिर, देवालयों, समस्त नदियों के किनारे स्नान घाटों में विशेष सहभागिता से स्वच्छता अभियान चलाने, समस्त नगर निकायों व जिला पंचायतीराज विभाग को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत इस अवधि में लगातार व्यापक साफ-सफाई बरतने तथा समस्त विभागों को अपने-अपने स्तर पर भी नियमित रूप से साफ-सफाई और श्रमदान कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागों तथा पदाधिकारियों को आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों और हर्षोल्लास आयोजन में समाज के सभी वर्गों का प्रतिभाग करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने महिला मंगल दलों, युवा मंगल दलों, स्वंय सहायता समूहों, योजनाओं के लाभार्थियों, स्कूली बच्चों, श्रमिकों सभी को दीपोत्सव और सांस्कृतिक आयोजन का हिस्सा बनवाने को कहा। जिलाधिकारी ने देवालयों, धारी देवी मंदिर, कण्वाश्रम क्षेत्र, देवप्रयाग तीर्थ स्थल, व्यासघाट, फलस्वाड़ी सीतामाता मंदिर आदि जगह मुख्य सांस्कृतिक और भजन-कीर्तन कार्यक्रमों का आयोजन करने तथा जनपद के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी यथासंभव दीपोत्सव और भजन कीर्तन का आयोजन करवाने को कहा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, संयुक्त मजिस्टे्रट अनामिका, पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र थपलियाल, डीपीआरओ जितेन्द्र कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा सुषमा रावत, महामंत्री शशि चंद्र रतूड़ी, मण्डल अध्यक्ष क्रांति किशोर, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा मयूर भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित थे।