पौड़ी गढ़वाल के जिला सहकारी बैंक को बीते वर्ष हुआ 2़15 करोड़ का लाभ तो एनपीए हुआ 5 प्रतिशत से कम
बोर्ड ने मैन पॉवर बढ़ाने का लिया निर्णय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गढ़वाल (कोटद्वार) की प्रबन्ध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के मानकों के अनुसार बैंक के सीआरआर/एसएलआर के रख रखाव पर चर्चा की गयी। बैंक की विनियोजन नीति 31 मार्च 2021 तक के अद्र्घवार्षिक विनियोजन एवं बैंक की केवाईसी नीति पर विचार किया गया। नाबार्ड के निर्देश क्रम में बैंक बोर्ड में दो पेशेवर निदेशकों की नियुक्ति पर विचार किया गया। नवीन शाखाओं के खोले जाने की अद्यतन स्थिति प्रबन्ध समिति के समक्ष रखी गयी तथा बैंक आवश्यकता के अनुसार बैंक की स्टाफ स्ट्रैन्थ बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया। बैंक में वर्ग 1 एवं वर्ग 2 के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु अधियाचन प्रेषित किये जाने पर विचार किया गया।
सोमवार को आयोजित बैठक में बैंक में चल रहे वित्तीय वर्ष 2020-21 के सांविधिक ऑडिट की स्थिति पर भी विचार किया गया। कंसोर्टियम के अन्तर्गत विभिन्न संस्थाओं को वितरित किये गये ऋणों एवं उनकी वसूली तथा कंसोर्टियम के अन्तर्गत एनपीए ऋणों की समीक्षा की गयी। बैंक शाखाओं द्वारा वितरित ऋण एवं एनपीए वसूली की समीक्षा की गयी। बैंक के वित्तीय वर्ष 2020-21 के सन्तुलन पत्र, लाभ-हानि एवं एनपीए आदि पर विचार किया गया। बैक का वित्तीय वर्ष 2020-21 में शुद्घ लाभ मूल्य 2़15 करोड़ रहा तथा सकल एनपीए 5 प्रतिशत से कम रहा, जिस पर प्रबन्ध समिति के सदस्यों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। रिजर्व बैंक ऑफ इण्ड़िया एवं नाबार्ड के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बैंक के ग्राहको हेतु मोबाईल बैंकिंग एवं इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है। भारत सरकार की महत्वकांक्षी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना बैंकों के माध्यम से चलायी जा रही हैै। बैंक प्रबन्ध समिति द्वारा जनपद पौड़ी की पात्र जनसंख्या को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से इस वित्तीय वर्ष में शत-प्रतिशत आच्छादित करने की सहमति प्रदान की गयी। बैठक में बैंक में वाईटलेवल एटीएम तथा कुछ स्थानों पर स्वयं के एटीएम लगाये जाने पर भी चर्चा की गयी। बैठक में प्रबन्ध समिति को अवगत कराया गया कि बैंक द्वारा समस्त समितियों के अंशधन प्रमाण पत्र तैयार किये जा चुके है तथा शीघ्र ही इन्हें जारी किया जायेगा। बैठक में बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, सचिव/महाप्रबन्धक मनोज कुमार सहित बैंक के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।