कोविड के बीच जिले को 20 नए चिकित्सक मिले
नैनीताल। कोविड के बीच जिले को 20 नए चिकित्सक भी मिल गए हैं। इनमें से 18 ने ज्वाइन भी कर लिया है। एक अभ्यर्थी को मेडिकल बोर्ड के समक्ष दोबारा प्रस्तुत होने को कहा गया है, जबकि एक अभ्यर्थी की ओर से विभाग को सूचना नहीं दी गई है। प्रतिकूल समय में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े चिकित्सक को साक्षात्कार व मेडिकल के लिए देहरादून चिकित्सा बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होने के बाद ज्वाइनिंग मिली है। ऐसे समय में भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के चिकित्सक लंबा सफर तय करने के बाद पहले देहरादून व विभागीय औपचारिक्ता के बाद अपने घर के बाद सेवा देने पहुंच गए हैं। प्रभारी सीएमओ डॉ. तरुण टम्टा के अनुसार मार्च माह में इसके लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया हुई। इसके बाद डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है। जिन्हें जिले के विभिन्न ब्लॉक में नियुक्ति दी गई है। जिले के दूरस्थ ब्लॉक में नियुक्ति से ग्रामीण लोगों को राहत मिली है।
इन्हें मिली नियुक्ति: डॉ.प्रखर राज गंगोला, डॉ.दीपिका लोहनी (नैनीताल), डॉ. गरिमा पांडे (टीबी सेनिटोरियम गेठिया), डॉ.मो.शाबान (पीएचसी घुग्घूसिगड़ी), डॉ.ऋचा जोशी, डॉ.जागृति जोशी, डॉ.हर्ष, डॉ.निशा शेखर (सीएचसी कोटाबाग), डॉ.मो.राशिद, डॉ.पुनीत कुमार (सीएचसी पदमपुरी), डॉ.भूपेंद्र कुमार घंटियाल, डॉ.रिया, डॉ.शिवानंद द्विवेदी (सीएचसी भीमताल), डॉ.रजत ग्रोवर (पीएचसी पतलिया), डॉ.कासिम खान (पीएचसी बजून), डॉ.जिया रावत (सीएचसी रामगढ़), डॉ.शिविर मोहन, डॉ.भानु प्रिया (सीएचसी बेतालघाट)। इसके अलावा डॉ.मंदाकिनी (सीएचसी भवाली) को दोबारा मेडिकल के लिए प्रस्तुत होना है, जबकि डॉ.वैभवी आर्या (सीएचसी गरमपानी) की ओर से विभाग को सूचना नहीं दी गई है।