जिलाधिकारी ने बांटे कंबल, सुनी समस्याएं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: नववर्ष की पूर्वसंध्या पर डीएम ने बैंज्वाड़ी गांव पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को कंबल व फल भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान डीएम के गांव पहुंचने पर स्थानीय लोग गदगद नजर आए।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी व जल्द समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वसन ग्रामीणों को दिया। नए साल की पूर्व संध्या पर डीएम डा.आशीष चौहान पौड़ी ब्लाक के अंतर्गत बैंज्वाड़ी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल व फल भेंट कर नया वर्ष मनाया। ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों ने यह मदद पाकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आप पहले अधिकारी हैं जो कि नया साल मनाने के लिए किसी पर्यटक स्थल पर न जाकर हमारे बीच आ रहे हैं। इस दौरान डीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। डीएम ने अफसरो को शीतलहर व ठंड के प्रकोप को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने सरोजनी देवी, दमयंती देवी व दीपा देवी को कंबल दिए। इस मौके पर एसडीएम सदर आकाश जोशी, कानूनगो संजय नेगी, राजस्व उपनिरीक्षक कुलदीप रावत आदि शामिल थे।