जल कलश वाहन को जिलाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
नई टिहरी। देहरादून में बन रहे सैन्यधाम के लिए नई टिहरी से जल कलश वाहन को भाजपा जिलाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बीते शनिवार को जल कलशों में भागीरथी नदी के कोटी कलोनी तट से नई टिहरी लाया गया था। देहरादून में बन रहे सैन्यधाम के लिये नई टिहरी के हनुमान चौक से भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने रविवार को जल कलश वाहन को हरी झंडी दिखाकर देहरादून के लिये रवाना किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 16 पवित्र नदियों से जल एकत्रित कर वीर जवानों की स्मृति में देहरादून में बन रहे अमर ज्योति पर रविवार को पवित्र जल को अर्पित किया जाऐगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इससे पूर्व शहीद जवानों के घरों की मिट्टी को सैन्यधाम के लिये एकत्रित की गई थी। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के अथक प्रयासों से बन रहे पांचवें सैन्यधाम शहीदों को सच्ची श्रद्घांजलि है। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता खेम सिंह चौहान, जाखणीधार ब्लक प्रमुख सुनीता देवी, मंडलध्यक्ष गोपीराम चमोली, पूर्व मंडलध्यक्ष विजय कठैत, रामलाल नौटियाल,जबर सिंह नेगी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल योगेन्द्र कुमार, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी डीएस बागड़ी आदि मौजूद थे।