डीएम ने लिया अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा
चमोली। प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए चमोली के स्वास्थ्य महकमे और प्रशासन व पुलिस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को जिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण कर कोविड-19 व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोविड मरीजों के लिए बनाए गए कोविड वार्ड, आईसीयू बेड तथा बाल रोग वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने चिकित्सालय में आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जीवन रक्षक दवाईयां, मास्क, सेनेटाइजर एवं अक्सीजन सिलेंडर इत्यादि पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए।