चमोली : आदि बदरी मंदिर समूह के कपाट धार्मिक विधि विधान एवं प्राचीन मान्यताओं के अनुसार आगामी 15 दिसंबर को शांम साढे़ सात बजे श्रद्धालूओं के लिए एक माह के लिए बंद हो जाएंगे। यह जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष जेपी बहुगुणा ने दी। उन्होंने बताया कि मंदिर समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बता दें कि आदिबदरी मंदिर समूह के कपाट प्रतिवर्ष पौष माह में बंद रहने तथा माघ माह के प्रथम दिन खोलने की परंपरा चली आ रही है। उत्तखंड में यही प्राचीन मंदिर है जिसके कपाट सिर्फ एक माह बंद रहते हैं। (एजेंसी)