हेमकुंड साहिब के कपाट आज होंगे बंद
चमोली। सिखों के हिमालयी तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट सोमवार को को शीतकाल के लिए बंद होंगे। गोविन्द घाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को कपाट बंद की प्रक्रिया में सबसे पहले सुबह 10 बजे सुखमनी साहिब का पाठ किया जायेगा। सुबह 11़15 से लेकर 11़30 बजे तक शब्द कीर्तन होगा। भाई सुब्बा सिंह शबद कीर्तन करेंगे। इसके बाद अरदास और यात्रा का अंतिम हुकमनामा की प्रक्रिया होगी। हुकनामा और अरदास मुख्य ग्रंथी भाई मिलाप सिंह लेंगे। इसके बाद एक बजे से गुरुग्रंथ साहिब पंच प्यारों की अगुवाई में सचखंड में सुशोभित होंगे। पंच प्यारों की अगुवाई में विभिन्न जत्थों के साथ बैंड बाजों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब सचखंड में सुशोभित होंगे। इस अवसर हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार जनक सिंह, सरदार भगत सिंह, सरदार प्रेम सिंह माच्छीवाड़ा, सरदार अमरीक सिंह, सरदार गुरुप्रीत सिंह, सरदार परमिंदर सिंह के नेतृत्व में अलग अलग स्थानों से जत्थे शामिल रहेंगे। सरदार सतनाम सिंह की अगुवाई में कपाट बंदी के अवसर पर बैंड बाजों की मधुर ध्वनि बजाती जायेगी। कपाट बंदी के अवसर पर सम्पूर्णता अरदास होगी ।
दो दिन से हो रहा है हिमपात
हेमकुंड साहिब में पिछले दो दिनों तक हिमपात होता रहा । रविवार की सुबह तक आधे फिट तक बर्फ गिरी। हेमकुंड साहिब की कपाट बंदी के समय पर सफेद बिछी बर्फ सबको प्रति के नजारों का दर्शन करायेगी। मिली जानकारी के अनुसार इस यात्रा सीजन में हेमकुंड साहिब में रविवार तक 2 लाख 21 हजार से अधिक यात्री पहुंचे हैं।