एक माह के लिए बंद हुए मंजूघोषेश्वर मंदिर के कपाट
श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कोट के कांडा स्थित मंजू घोषेश्वर मंदिर में आयोजित मंजूघोष मेले में 51 निशाण (देव प्रतीक) चढ़े। मनोकामना पूर्ण होने के बाद दूर-दराज से यहां निशाण चढ़ाने पहुंचे श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। मेले के अंतिम दिन बड़ा कांडा के दौरान 28 निशाण चढ़े। जबकि पहले दिन छोटा कांडा के दौरान 23 निशाण चढे़ थे। इसी के साथ अब एक माह के लिए मंजूघोषेश्वर मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं।
कांडा में आयोजित हो रहे दो दिवसीय मंजूघोष मेले का समापन हो गया। बुधवार को बड़ा कांडा के दौरान मेले में दिन भर ग्रामीण ढोल दमाऊं के साथ निशाण लेकर मंदिर में पहुंचते रहे। मेले का अंतिम दिन होने के कारण यहां श्रद्धालुओं व मेलार्थियों का तांता लगा रहा, जिससे पुलिस को व्यवस्था बनाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। कोतवाल विनोद गुसांई व महिला थाना प्रभारी संध्या नेगी मय फोर्स पूरे मेले के दौरान यहां मौजूद रहे। मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने कहा कि मेला समापन के बाद एक माह के लिए मंजूघोषेश्वर मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं। एक माह बाद कांडा गांव में स्थित मंदिर में मां भगवती की डोली विराजमान होगी। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता दीपक भट्ट ने मंदिर पहुंचे भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया। उन्होंने मेले के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर मंदिर समिति के साथ ही पुलिस प्रशासन और मेलार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। (एजेंसी)