गौरीकुंड में विधि-विधान से खुले मां गौरामाई के कपाट
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव गौरीकुंड में मां गौरामाई मंदिर के कपाट बैसाखी के पवित्र मौके पर खोल दिए गए। मंदिर के पुजारी द्वारा वैदिक मंत्रोचार और विधि-विधान के साथ सुबह 8़30 बजे मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए। परम्परानुसार गौरी गांव से स्थानीय भक्तों एवं हक हकूकधारियों की मौजूद्गी में मां गौरामाई की डोली को गौरीकुंड लाया गया। इस मौके पर मां के जयकारों से सम्पूर्ण माहौल भक्तिमय बना रहा। यहां मंदिर में पूजा अर्चना के साथ वैदिक मंत्रोचार के साथ मां गौरामाई मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोले गए। पहले दिन स्थानीय भक्तों ने मां गौरा की पूजा अर्चना की। बताते चलें कि केदारनाथ धाम यात्रा से पहले परंपरागत रूप से बैसाखी पर्व में गौरामाता मंदिर गौरीकुंड के कपाट खोले जाते हैं। इस यात्रा सीजन में भगवान केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर भक्तों के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। इससे पहले मां गौरामाई के कपाट खुलने की परम्परा है। इस मौके पर मठापति संपूर्णानंद गोस्वामी, पुजारी गौरीशंकर गोस्वामी, मंदिर प्रबंधक कैलाश बगवाड़ी, ग्राम प्रधान सोनी गोस्वामी, पूर्व प्रधान अंशुमान कुर्वांचली, मायाराम गोस्वामी, विनय रौतेला एवं हकहकूकधारी आचार्य गण मौजूद थे।