चतुर्थ केदार भगवान श्री रूद्रनाथ के कपाट खुले
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : चतुर्थ केदार भगवान श्री रूद्रनाथ के कपाट ब्रहम बेला में वैदिक मंत्रोचार एवं धार्मिक रीतिरिवाजों के साथ खोले गए। मुख्य पुजारी जर्नादन प्रसाद तिवारी ने विधि विधान से श्रद्धालुओं की मौजूदगी में कपाट खोलने की प्रक्रिया सम्पन्न की। अगले 6 माह तक भगवान रूद्रनाथ यही विराजमान रहेंगे। 11500 फीट पर स्थित रूद्रनाथ में भगवान शिव के मुख की पूजा की जाती है।