4 नवम्बर तुंगनाथ और 20 नवम्बर को मदमहेश्वर के कपाट होगें बंद
रुद्रप्रयाग : विजयदशमी के मौके पर पंचकेदारों में द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद होने की घोषणा कर दी गई। द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट 20 नवंबर और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट 4 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। वहीं हर वर्ष की तरह इस बार भी परम्परानुसार विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज 3 नवंबर को बंद होंगे। केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली 5 नवम्बर को शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पहुंचेगी। इस मौके पर इस मौके पर आचार्य यशोधर मैठाणी, आचार्य विजय भारत मैठाणी, मठापति रामप्रसाद मैठाणी, सत्य प्रसाद सेमवाल, डीएस भुजवान, रमेश नेगी, नवीन मैठाणी, मदन सिंह रावत, विदेश शैव, प्रबन्धक बलबीर नेगी, मुकेश मैठाणी, विनोद मैठाणी, रविन्द्र मैठाणी, देवानंद गैरोला, शंकर स्वामी, बिरेश्वर भट्ट आदि मौजूद थे। (एजेंसी)