बारिश से पोखड़ा पेयजल योजना क्षतिग्रस्त
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। रविवार व सोमवार को हुई भारी बारिश से पोखड़ा पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे लोगों को पेयजल के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जल्द ही पेयजल लाइन ठीक करने की मांग की है।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्कर जोशी ने बताया कि सोमवार को हुई भारी बारिश से पोखड़ा पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे स्थानीय लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है व पेयजल के लिए जगह-जगह भटकना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द ही पेयजल लाइन को ठीक करने की मांग की है।