सब्जी से भरा ट्रक खाई में गिरा, चालक घायल
बागेश्वर। हल्द्वानी से सब्जी लेकर बागेश्वर जा रहा ट्रक रैतोली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती किया गया। साथ ही वाहन मालिक को घटना की जानकारी दी गई। बैजनाथ थाना पुलिस के अनुसार देर शाम हल्द्वानी से सब्जी लेकर आ रहा ट्रक रैतोली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक 50 साल के महेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम तलवाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस और 108 को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही सूचना ट्रक स्वामी को दी। खाई में पड़ी सब्जी को एकत्र तक उन्हें सौंपा। डक्टरों के अनुसार घायल की हालत में सुधार हो रहा है।