कार खाई में गिरी, चालक घायल
बागेश्वर। धरमघर में रीमा पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत रीमा के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में चालक घायल हो गया। उसे 108 आपात सेवा के माध्मय से जिला अस्पताल भर्ती किया है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार रीमा-धरमघर मोटर मार्ग स्थित रीमा धारे के पास रविवार को कार संख्या यूके- 02-3638 कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में चालक रीमा निवासी धन सिंह राठौर पुत्र प्रताप सिंह राठौर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना 108 आपातकालीन सेवा को दी। सूचना के बाद 108 उसे लेकर जिला अस्पताल ले आई। जहां उसका उपचार चल रहा है।