अल्टो कार खाई में गिरी, चालक गंभीर
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस के अंतर्गत बागेश्वर- दफौट मोटर मार्ग में शनिवार की देर सायं एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर लगभग 150 फिट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर ग्रामीणों व अग्निशमन दल ने घायल को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। ग्रामीणों ने मिली जानकारी के अनुसार ढूंगापाटली निवासी 45 वर्षीय सुंदर सिंह पुत्र धन सिंह अपनी अल्टो कार लेकर बागेश्वर से अपने घर की ओर जा रहा था। तभी मंदिर से कुछ आगे कार में आई तकनीकी खराबी के कारण वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई तथा लगभग 150 फिट नीचे पंचायत घर माल्ता के समीप जा गिरी। ग्रामीणों को जानकारी होते ही वह राहत कार्य में लग गए तथा सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घायल का इलाज हल्द्वानी के निजी अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार घायल के छाती, सिर व अन्य स्थानों में चोट है।