लाखों की रकम उड़ाने वाला चालक चढ़ा पुलिस के हत्थे
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जौनपुर स्थित एक घर से चोरी की थी रकम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जौनपुर क्षेत्र के एक घर से लाखों की रकम चोरी करने वाला कार चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की गई दो लाख रुपये की रकम भी बरामद की है। आरोपी को कुछ दिन पूर्व ही कार स्वामी ने बतौर चालक तैनात किया था। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार चालक को गिरफ्तार करने वाली टीम को ढाई हजार के नकद इनाम की घोषणा की है।
जौनपुर निवासी जौनपुर निवासी डा. अर्चना रानी ने 19 जून को पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें बताया था कि 16 जून को उन्होंने ग्रास्टनगंज निवासी अनूप चौहान को बतौर कार चालक नौकरी पर रखा था। उसके बाद वह हरिद्वार चली गई थी। 19 जून को अनूप सामान ले जाने के बहाने उनके घर पर आया और उनके घर में बक्से में रखे एक बैग को ले गया। बैग में तीन लाख से अधिक की नकदी, कार की चाबी, साइन किए हुए चेक, आधार कार्ड व पेन कार्ड था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई। बताया कि बीती रात ग्रास्टनगंज निवासी अनूप को उद्यान विभाग तिराहे के समीप गिरफ्तार कर दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने कुछ रकम से घरेलू सामान खरीद लिया था। वर्तमान में उसके पास दो लाख की धनराशि शेष है। बताया कि उसने बैग के साथ ही उसमें रखा सामान भी जला दिया। साथ ही कार की चाबी भी कहीं झाड़ियों में फेंक दी।